रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
गढ़वा जिले के रमना प्रखंड के बाबुडीह और मुर्ती टोला मे 14 वित्त आयोग की राशि से लगाई गई जलमीनार स्थापना काल से ही खराब पड़ा है। जिससे लोगो को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।पेयजल के लिए लोगो को भटकना पड़ता है। लेकिन इस समस्या का कोई सुध लेने वाला नहीं है।
ड्राई जोन के रुप मे चिन्हित दोनों टोले के ग्रामीण जलमीनार से ही प्यास बुझा रहे थे। करीब दो साल से खराब जलमिनार को ठीक कराने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन से ग्रामीणों ने कई बार गुहार भी लगाई है। लेकिन इस दिशा में कोई सुनवाई नहीं हुई।
अब पंचायती राज व्यवस्था मे गांव मे नई सरकार से आने से लोगों को उम्मीद की किरण जगी है। स्थानीय ग्रामीण बिगन राम, अवधेश राम, नीरज कुमार, प्यारी राम, छोटू कुमार, विनोद यादव सहित कई लोगो ने बताया कि लगभग चार लाख रुपये की लागत से जलमीनार का निर्माण तो हुआ था, लेकिन कुछ दिनों बाद ही यह खराब हो गया। लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है। शायद गांव की बदली हुई सरकार लोगो की समस्या को दुर करने का पहल करेंगी।
पंचायत के मुखिया ने बताया कि जलमीनार को ठीक कराकर लोगो को पेयजल समस्या से निजात दिलाया जाएगा।
Advertisement