बोल बम के नारों से गूंजा क्षेत्र
रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
कोरोना काल के बाद रमना प्रखंड के विभिन्न मंदिरों और शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। रमना प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण के इलाकों मे सावन की दूसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। सोमवारी को सुखड़ा शिव मंदिर में रमना के सीओ सतीष कुमार सिन्हा पूरे परिवार के साथ रुद्रभिषेक किया। वही श्री सीताराम मानस मंदिर, बाजार स्थित शिवालय, बाबुडीह के शिव मंदिर सहित कई मंदिर मे बड़ी संख्या में लोगो ने जलाभिषेक किया। अहले सुबह 6 बजे मंदिर के पुजारी उमाकांत पाठक, प्रमोद मिश्रा सहित कई विद्वानों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर जलाभिषेक शुरू किया गया। इसके पश्चात शिव भक्तों व श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।
Advertisement