श्री बंशीधर नगर। टीडीएम कॉलेज के मैदान में प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन झामुमो नेत्री किरण देवी ने फुटबॉल को किक मारकर किया। इस दौरान किरण ने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त करते हुए हौसलाअफजाई किया।
प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अधौरा और अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के बीच खेला गया। जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अधौरा ने अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय की टीम को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
उक्त मौके पर झामुमो नेत्री किरण देवी ने कहा कि खेल आज शारिरिक और मानसिक विकास के अलावे कैरियर बनाने का भी महत्वपूर्ण साधन है। पढ़ाई के साथ साथ खेल जरूरी है। खेल में अनुशासन महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतियोगिता से प्रतिभा सामने आती है। कहा कि फुटबॉल विश्व का सबसे लोकप्रिय खेल है। लेकिन भारत फुटबॉल क्षेत्र में अभी काफी पीछे है। इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से देश मे फुटबॉल का क्रेज बढेगा। मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डेन ममता कुमारी, कोऑर्डिनेटर कमांडो शर्मा, सत्यराज, विकास बक्शी, विशाल कुमार, विवेक कुमार, लक्ष्मी रजक सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 0
Total Users : 349895
Views Today :
Total views : 503412