Advertisement
भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर प्रखंड के सभागार में बुधवार को पंचायत समिति कि पहली बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शोभा देवी ने किया।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो ने प्रमुख और उप प्रमुख सहित पंचायत समिति के सभी सदस्यों को कलम और डायरी देकर सम्मानित किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलजुल कर आपसी समन्वय से प्रखंड क्षेत्र का विकास कर करे। उन्होंने कनीय अभियंता को निर्देश दिया कि जिस योजना में जितना कार्य हुआ है उतना मापी पुस्तिका में दर्ज करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत सचिवों को निर्देश दिया कि प्रखंड में 15 आंगनबाड़ी केंद्र निर्माणाधीन हैं, जिन्हें शीघ्र पूरा करें। उन्होंने यह भी कहा की विकलांगों की सूची प्रखंड कार्यालय में शीघ्र जमा करें ताकि शिविर लगाकर उनका पेंशन स्वीकृत किया जा सके। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी दयानंद प्रजापति ने पौधारोपण और उसके संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि मनरेगा की 2000 योजनाएं निर्माणाधीन है। इसलिए सरकारी नियमानुसार जिस पंचायत में 20 से अधिक योजनाएं अधूरी हैं, वहां योजना नहीं की जा सकती। इस वित्तीय वर्ष में अभी प्रधानमंत्री आवास की सूची नहीं आई है, क्योंकि पुराने आवासों का निर्माण अभी बाकी है।
प्रखंड प्रमुख शोभा देवी और उप प्रमुख पिंटू टोप्पो ने कहा कि जनता से ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ सरकारी कर्मी जनता से पैसे की नाजायज वसूली कर रहे हैं। प्रमुख ने कहां की निर्माणाधीन कार्य शीघ्र पूरा करें। प्रमुख ने इस बात को स्वीकार किया की बालू के बिना बहुत सा कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। मौके पर बीडीसी चंदन ठाकुर, शकील अहमद, अनीता देवी, संजू देवी, रीता देवी, पंचायत सचिव अजित सिंह, विष्णु प्रसाद, भुनेश्वर सिंह, जेई श्याम चौधरी, विष्णु प्रसाद सहित प्रखंड कर्मी उपस्थित थे l
Advertisement