श्री बंशीधर नगर। साइबर फ़्रॉड की शिकायतें लगातार विभिन्न क्षेत्रों से आ रही है। ताजा मामला नगर उंटारी थाना क्षेत्र का है। साइबर ठगों ने एक महिला से धोखाधडी करते हुए उसके बैंक खाते से 19 हजार 400 रुपये निकाल लिया है। नगर उंटारी निवासी अरविंद कुमार की पत्नी रिंकी कुमारी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है। रिंकी ने बताया कि मेरे मोबाइल नंबर पर 27 जुलाई को सुबह 10 बजे करीब 8918468011 नंबर से कॉल आया। उसने कहा कि आप अपना फ़ोन पे ऑन कीजिये। नही करने पर आपके फ़ोन पे से पैसा कट जाएगा। उसके बाद फ़ोन पे पर एक मैसेज आया। उसने क्लिक करने को कहा। उसने जैसा कहा उसके झांसे में आकर मैंने उसका पालन किया। कुछ देर में मेरे बैंक ऑफ इंडिया खाते से तीन बार मे क्रमशः 4850, 9700 और 4850 रुपये कटने का मैसेज आया। रिंकी ने पुलिस से मामले की जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है।
Advertisement








Users Today : 16
Total Users : 348950
Views Today : 18
Total views : 501940