धुरकी(गढ़वा) कृष्णा कुमार
अनुमंडल पुलिस अधिकारी प्रमोद कुमार केसरी के निर्देश पर धुरकी पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से बालु का अवैध उत्खनन और परिवहन करने वाले तीन नामजद अभियुक्तों को शनिवार को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत मे गढ़वा जेल भेज दिया गया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने बताया की धुरकी थाना क्षेत्र के घघरी गांव के अरूण कुमार जायसवाल व बैलिया गांव के सदीक अंसारी व सदाम अंसारी को धुरकी थाना कांड संख्या 72/22 दिनांक 30.7.22 धारा 379, 414, 34 की भादवी जेएमएम सीए रूल 2017 रूल 54 और 21 एमडीआर ऐक्ट 1957 के तीनो प्राथमिक अभियुक्त को गत मध्य रात्रि मे घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया था, उसके बाद तीनो को जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया अनुमंडल पुलिस अधिकारी के निर्देश पर वह धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी भी प्रतिबंधित बालु घाट से बालु का खनन और परिवहन करना पुरी तरह से अवैध माना जाएगा, वहीं बालु का अवैध उत्खनन और परिवहन करने पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। थाना प्रभारी ने बताया की पुलिस राजस्व की क्षति और चोरी करने वालों को किसी भी सूरत मे नही बख्शेगी, पुलिस बालु का अवैध उत्खनन करने वालों पर इसी तरह रात्रि मे अथवा सुचना मिलने अथवा नही मिलने पर भी औचक तरिके से छापेमारी कर कार्रवाई करेगी। उन्होने बताया की इस छापेमारी अभियान मे सीओ पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार व पुलिस अवर निरीक्षण राजबल्लभ कुमार शामिल थे।
Advertisement








Users Today : 4
Total Users : 349216
Views Today : 4
Total views : 502409