सगमा(गढ़वा)/ विनोद मिश्रा
सगमा के किसानों ने उद्यान मित्र पर सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए विभिन्न प्रजातियों के बीज वितरण नही का आरोप लगाया है। इस संबंध में किसानों ने बीडीओ को आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की है। बीडीओ को दिए आवेदन में जिक्र किया है कि अदरक के साथ विभिन्न प्रजाति के बीज किसानों के बीच वितरित करने के लिए सरकार ने उद्यान मित्र को दिया था। सगमा प्रखण्ड के उद्यान मित्र मनोज साह को बीते मार्च महीने में ही सरकार के द्वारा सब्जी उगाने वाले किसानों के लिए अदरक का बीज ढाई क्विंटल, भिंडी का बीज ग्यारह किलो, खीरा बीज सात किलो, मिर्ची आठ सौ ग्राम, नेनुआ तीन किलो और लौकी का दो किलो बीज उपलब्ध कराया था। लेकिन उद्यान मित्र ने किसानों के बीच वितरित नहीं करके खुले बाजार में उच्चे दाम पर बिक्री कर दिया। किसानों ने बीडीओ से इस मामले की जांच कर उचित करने की मांग की है।
मांग करने वालों में गौतम बैठा, दीपक यादव, सोनू कुशवाहा, रविन्द्र कुशवाहा, रघु कुशवाहा, लालबिहारी सिंह, रामचन्द्र साह, अश्वनी मिश्रा, राजेश बैठा, दिलीप कुमार, राजू बैठा, बबलू ठाकुर और ईश्वर राम का नाम शामिल है
Advertisement