श्री बंशीधर नगर। श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 एवं 6 में एक करोड़ तेरह लाख की लागत से भवनाथपुर रोड से नयाखांड़ बस्ती होते हुये बभनी खांड़ डैम तक पीसीसी पथ निर्माण व भवनाथपुर रोड से डेमाराज पहाड़ के डिहवार स्थली तक प्रस्तावित पीसीसी पथ का रविवार को शिलान्यास किया गया। पथ का शिलान्यास नगर पंचायत अध्यक्ष विजयालक्ष्मी देवी एवं उपाध्यक्ष लता देवी ने संयुक्त रुप से नारियल फोड़कर एवं शिलापट का अनावरण कर किया।
उस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजयालक्ष्मी देवी ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के दो वार्डों में आदिवासी भाई बहनों की संख्या ज्यादा है। जिसकी विकास की रूपरेखा हमने पहले ही तैयार कर लिया था। लोगों को प्रधानमंत्री शहरी आवास का लाभ दिया गया है। साथ ही पीसीसी पथ का निर्माण कराकर विकास की गति तेज की गई है।
उन्होंने कहा कि आदिवासी बस्ती में नगर पंचायत की ओर से मिलने वाली सुविधाओं को मुहैया कराया गया है। सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बभनी खांड़ डैम का अमृत दो योजना के अंतर्गत सुंदरीकरण की स्वीकृति मिल चुकी है। दो माह के अंदर कार्य प्रारंभ हो जायेगा। जिससे कि पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा मिल सके।
नपं अध्यक्ष ने कहा कि पर्यटकों के यहां आने से इलाके का रौनक बढ़ने के साथ साथ आसपास के लोगों को रोजगार का भी अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इसके पहले हमने इलाके का समुचित विकास के लिये रोड मैप तैयार कर विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का भरपुर प्रयास किया है। जिससे कि आदिवासी समाज का तीव्र गति से विकास हो सके।
नपं अध्यक्ष ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में श्री बंशीधर नगर पंचायत को राज्य की प्रथम श्रेणी में लाना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि यहां भगवान श्री कृष्ण मां राधा की मनमोहक प्रतिमा है। राजा पहाड़ी नर्मदेश्वर महादेव एक अलग छवि में विराजे हैं। उसी कड़ी में बभनी खांड़ डैम जो पर्यटन की दृष्टि से असीम संभावनाएं समेटे खूबसूरतवादियों में आदिवासी इलाकों को मंत्रमुग्ध कर रही है।
उस मौके पर अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता, वार्ड पार्षद सामुवेल तिक्री, रंजन कुमार छोटू, वार्ड प्रतिनिधि योगेश उरांव, धन्नजय तिवारी, कमलेश महतो, मिंटू कूमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Advertisement