धुरकी(गढ़वा)/ से कृष्णा कुमार
धुरकी प्रखंड कार्यालय के सभागार में पीएम आवास ग्रामीण योजना को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बीडीओ अरूण कुमार सिंह के निर्देश पर आयोजित बैठक में ब्लाॅक कोर्डिनेटर मनिष कुमार ने पंचायत के सभी स्वयंसेवक, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को कई निर्देश दिए। बैठक मे ब्लाॅक कोर्डिनेटर ने कहा है की प्रधानमंत्री आवास योजना के वैसे लाभुक जिन्होने आवास निर्माण के लिए प्रथम और दुसरी किस्त की राशी की निकासी करने के बाद भी आवास का निर्माण नही किये हैं, वैसे लाभुको को ब्लाॅक बीडीओ के निर्देश पर नोटिस भी प्रेषित किया गया है। जिन्होने पहले और दुसरे किस्त का वहीं बैठक मे उपस्थित सभी स्वयंसेवक रोजगार सेवक और पंचायत सेवक को ब्लाॅक कोर्डिनेटर ने कहा है की बीडीओ का सख्त निर्देश है की जो भी लाभुक पैसे लेकर आवास निर्माण कार्य अधुरा छोड़ दिए हैं, उनपर एफआईआर दर्ज होगी। सभी स्वयंसेवकों को ऐसे सूचीबद्ध किए गए लोगो के घर जाकर निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। वही स्वयंसेवको को भी सख्त लहजे में कहा कि जो भी प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना को ससमय पुर्ण कराने मे दिलचस्पी नही रखते है, उन्हें कार्यमुक्त किया जाएगा। बैठक मे स्वयंसेवक वीरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, विनय कुमार, अवधेश कुमार सहित सभी स्वयंसेवक मौजूद थे।
Advertisement








Users Today : 4
Total Users : 349130
Views Today : 4
Total views : 502238