भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर पंचायत भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो की उपस्थिति में किसानों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। जिसमें सुखाड़ व अकाल को लेकर चर्चा करते हुए सभी पंचायत के प्रज्ञा केंद्र संचालकों से अपने-अपने गांव के सभी छोटे-बड़े व बटाइदार किसानों का आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ राज्य सरकार की महत्वपूर्ण झारखंड राज्य फसल राहत योजना के पोर्टल पर रजिस्टर करने का निर्देश दिया गया। साथ ही राज्य सरकार द्वारा निर्देश प्राप्त किसानों फसल राहत योजना का लाभ दिलाया जा सके। इसके लिए उन्होंने प्रचार-प्रसार करने तथा अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने की बात कही। जबकि बीटीएम ओमप्रकाश ने बताया कि वैसे किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं,जिनके जमीन का मार्च 2022 तक ऑनलाईन रसीद कटी होगी। इस योजना के लाभ लेने के लिए किसान का आधार कार्ड,बैंक पासबुक,कटी हुई ऑनलाइन रसीद तथा वंशावली देना होगा। सरकार ने इस योजना का लाभ बटाईदार को भी देने की व्यवस्था की है,जिसके लिए बटाईदार जमीन मालिक से सहमति पत्र लेकर कागजात जमा कर सकते हैं। साथ ऑफलाइन कटी हुई रसीद के जमीन मालिक हल्का कर्मचारी से एलपीसी लेकर फॉर्म भरकर लाभ ले सकते हैं।मौके परसीओ रामाशंकर श्रीवास्तव, मुखिया बेबी देवी,पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष ब्रजेश सिंह,बीडीसी चंदन कुमार ठाकुर,उपमुखिया समलेश रावत,प्रभारी सीआई इंतखाब आलम,प्रज्ञा केंद्र संचालक अनुप कुमार,प्रदीप रावत,राजेश सिंह,दिनेश रावत,सुनील रावत,ब्रम्हदेव प्रसाद,शंभु सिंह,हरिहर लाल आदि लोग उपस्थित थे।
Advertisement