रमना: अभिकर्ता के लापरवाही के कारण जलजमाव से गुजरते लोगों को सामाजीक कार्यकर्ता ने दिलाई मुक्ति, लोगों ने सराहा

रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार

Advertisement

अभिकर्ता और अभियंता के अकर्मण्यता के कारण प्रतिदिन टखने भर नाली और बारिश के गंदे पानी मे पैदल पाव गुजरने को मजबूर लोगों के लिए समाजिक कार्यकर्ता अनुज चंद्रवंशी और मनोज कुमार ने राह आसान कर दिया।करीब पच्चास फीट की दूरी मे सड़क पर बह रहे मलयूक्त नाली के साथा बारिश के पानी वाले स्थान पर अपने निजी खर्च पर ईट के टूकड़ो की सोलिंग कराकर लोगों को मुक्ति दिलाने का प्रयास किया है।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

अनुज और मनोज के इस प्रयास का लोगों ने स्वागत करते हुए कहा कि शायद सभी लोगों का सोच इन लोगों के जैसा रहता तो गांवा समाज का विकास तेज गति से होता ।लेकिन यहा तो लोग अच्छे काम करने वाले लोगों का पाव खिचने मे समय खपा देते है। विदित हो कि सर्वेश्वरी चौक से गोसाईबाग जाने वाले सड़क जो एक मुहल्ले से गुजरती है वहां मटकोड़वा स्थल से जयप्रकाश साह उर्फ करिमन साह के घर तक बनने वाला पीसीसी सड़क को अभिकर्ता,अभियंता और अधिकारियों के नाजायज साठगांठ के बदौलत जगदीश साह के घर से संजय मधुर के घर तक बिना मिट्टी हटाए प्राक्कलन की अनदेखी करते हुए उच्चाई पर पीसीसी पथ का निर्माण कर इतिश्री कर दिया गया।परिणाम युक्त सड़क पर नाली का गंदा पानी के साथ बारिश का पानी का जमाव होने लगा।वही कुछ लोगों के एनएच 75 सड़क के निकट नाली रुपी ट्रे़च खोद कर इसी मुहल्ले मे पानी का निकास कर दिया की पानी जिसके कारण लोगों की परेशानी दुगनी हो गई।जिसके कारण कई लोगो के घरो मे बारिश का पानी घुसने से कच्चा मकान के साथ साथ अनाज क्षतिग्रस्त हो गया।जिसमे खुद मनोज का कच्चा मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया बावजूद अपनी नुकसान को दरकिनार कर आम लोगों को राहत दिलाने का प्रयास किया है।लंबे समय से समाज सेवा के कार्यों मे संलिप्त राजकुमार साह ने मुहल्ले की सड़क दुरुस्त कराने अनुज और मनोज बधाई के पात्र है।अभिकर्ता के लापरवाही के कारण कई लोगों को परेशानी झेलना पड़ा।वही यंग स्टार ग्रुप के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि शायद प्रशासन निर्माण के वक्त विकास कार्यों की मॉनिटरी की होती तो लोगो को परेशानी नही झेलना पड़ता।लेकिन दोनो समाजसेवियों ने सड़क को दुरुस्त कराकर मिसाल कायम किया है।इधर अनुज और मनोज ने कहा कि अभिलेख मे पीसीसी पथ का निर्माण कही है जबकि धरातल पर कई और निर्माण कर सरकारी राशि की बंदरबाट कर लोगो को किचड मे चलने पर बिवस कर दिया गया।वही रमना पंचायत की मुखिया दुलारी देवी ने कहा कि युक्त स्थान पर पीसीसी पथ निर्माण का प्रस्ताव लिया गया है।प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कराया जाएगा ।इसके पहले युक्त सड़क मे जल जमाव वाले स्थान पर अपने नीजी खर्च से भरावट कराने वाले समाजिक कार्यकर्ता अनुज चंद्रवंशी और मनोज कुमार बधाई के पात्र है ।ऐसे नवजवान ही गांव समाज को आगे ले जा सकते है।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!