भवनाथपुर(गढ़वा)। थाना परिसर में गुरुवार को मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई l बीडीओ जयपाल महतो और सीओ रामा शंकर श्रीवास्तव की उपस्थिति में आयोजित बैठक में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में मनाने की अपील की गई। थाना प्रभारी सतीश महतो ने कहा कि मुहर्रम को लेकर ताजिया और जुलूस के लिए अनिवार्य रूप से सभी को लाइसेंस लेना होगा। कहा की पूर्व से निर्धारित रूट से ही जुलूस निकाला जाएगा। वही सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट ना डालें। जुलूस के समय सभी कमिटी वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से करायेंगे। बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों से भाई चारे के साथ पर्व मनाने की बात कही गयी। इस मौके पर बंशी पाठक, चपरी मुखिया शैलेश चौबे, भवनाथपुर मुखिया बेबी देवी, बीडीसी चंदन ठाकुर, धनंजय गुप्ता, सुरेश गुप्ता, सोना किशोर यादव, राजीव रंजन सिंह, सुनील यादव, महेंद्र पासवान, शेख सिराजुद्दीन अंसारी, वरुण बिहारी यादव, संजय यादव, निरंजन पाठक, आत्मा विश्वकर्मा, अजीमुद्दीन अंसारी, हनीफ मियां, सरताज अंसारी, जमालुद्दीन अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, बैग मोहम्मद, याकूब अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे l
Advertisement