विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
विशुनपुरा थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान मुहर्रम पर्व आपसी सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में थाना प्रभारी बुद्धराम सामद ने कहा कि 9 अगस्त को मुहर्रम का पर्व मनाया जायेगा। पर्व को देखते हुये असामाजिक तत्वों पर पुलिस-प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि लाईसेंस व गैर लाइसेंस वाले कमेटी को जुलूस के दिन वीडियो रिकॉर्डिंग कराना अनिवार्य है। वही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर भड़काऊ पोस्ट ना डालें। उन्होंने बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों से आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील किया।
बैठक में जिला परिषद सदस्य शंभु राम चंद्रबंशी ने कहा कि दोनो समुदाय आपस मे भाईचारे के साथ पर्व मनाते हैं। इस बार भी ऐसा ही होना चाहिए। बैठक में एएसआई शंकरानन्द सरश, राजस्व कर्मचारी जितेंद्र कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, अमहर खास मुखिया ददन सिंह, एनुल अंसारी, लतीफ अंसारी, हसमत अंसारी, राधेश्याम पांडेय, सुरेंद्र यादव, चंदन मेहता, प्रवीण यादव, बलराम पासवान, अशोक पासवान, अजय पाल, गयशुदीन, सुरेश भंडारी सहित कई लोग लोग मौजूद थे।
Advertisement