भवनाथपुर(गढ़वा)। कोविड प्रीकौशन डोज की प्रचार प्रसार को लेकर भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से प्रचार रथ रवाना किया गया। शुक्रवार को प्रचार रथ को डॉ प्रियंका कुमारी व स्वास्थ्यकर्मियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त प्रचार रथ भवनाथपुर के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को कोविड टिका लगवाने के प्रति जागरूक करने के लिए रवाना किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए डॉ प्रियंका कुमारी ने बताया कि अभी देश से कोविड महामारी की समाप्ति नही हुई है। इससे रोज हमारे देश, राज्य ही नही गढ़वा जिला में भी संक्रमित लोग मिल रहे है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग गढ़वा जिला के निर्देश पर वैसे लोग जो कोविड के दूसरे डोज ले चुके है, उनके लिए बूस्टर डोज लेना जरूरी है। तभी कोरोना को खत्म किया जा सकता है। इस अवसर पर बीटीएम प्रदीप पाठक, अनूप कुमार, सीपी यादव, सुनील लकड़ा सहित कई स्वाथकर्मी उपस्थित थे।
Advertisement