भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर प्रखंड के झगड़ाखाड स्थित कल्याण गुरुकुल में नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 24 छात्रों को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के सापुर पालोज जी कंपनी ने रोजगर मुहैया कराया है। गुरुकुल में मुख्य अतिथि एसडीओ आलोक कुमार, बीडीओ जयपाल महतो, सीओ रामाशंकर श्रीवास्तव और बनसानी पंचायत के मुखिया इलायची देवी ने नियुक्ति पत्र दिया प्रदान किया। एसडीओ आलोक कुमार ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते कहा कि इस गुरुकुल के कई छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार पा चुके है। उनकी अर्थिक स्थिति भी अब पहले से बेहतर हो गई है। आप लोग जिस कंपनी में काम करें, लगन से करें। कल्याण गुरुकुल के प्राचार्य बृज किशोर सिंह ने बताया कि यह 23वां बैच प्रशिक्षण प्राप्त कर नौकरी करने बाहर जा रहे है। कहा कि इस कल्याण गुरुकुल से अब तक 840 लोगों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद विभिन्न कंपनियों ने नौकरी दी है। उन्होंने क्षेत्र के अन्य युवाओं से भी कल्याण गुरुकुल से जुड़ने की अपील किया और कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवक प्रशिक्षित होंगे। जिससे बेरोजगारी कम होगी।
कार्यक्रम के अंत में कल्याण गुरुकुल के परिसर में अतिथियों ने आम के पौधे लगाए। मौके पर एरिया मैनेजर दीपक सिंह, ट्रेनर विजय शर्मा, रमेश उरांव, भाजपा नेता निरंजन पाठक, श्रम विभाग विभाग के नागेंद्र शर्मा, अशोक कुमार, राजेश्वर पासवान, मृत्युंजय पाठक, सुभाष रविदास, रविंद्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement