भवनाथपुर: विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन,स्थानांतरित बीईईओ को दी गयी विदाई

भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर प्रखंड राजकीय प्लस टू हाइस्कूल में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में तबादला होने पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राकेश कुमार को विदाई दी गयी। राकेश कुमार सिंह का तबादला हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड में हो गया है। इस दौरान राकेश कुमार को शिक्षकों ने उपहार और शॉल ओढाकर सम्मानित किया। इस दौरान राकेश कुमार ने कहा की 2018 में जब भवनाथपुर में जब पोस्टिंग हुई थी तब मैं यहां आना नहीं चाहता था।लेकिन सरकारी आदेश का अनुपालन करते हुए जब भवनाथपुर कार्यभार ग्रहण किया, तो देखा कि यहां पर शिक्षकों और अधिकारियों के बीच काफी दूरी है। उन्होंने इसका समाधान निकालते हुए सोचा की अधिकारी के रूप में व्यवहार करने से यह दूरी बनी रहेगी। इसलिए एक शिक्षक की भावना से काम करके शिक्षकों का दिल जीत लिया। फिर भी निरीक्षण और कार्रवाई में उन्होंने कोई कोताही नहीं बरती। उन्होंने हमेशा ध्यान रखा कि शिक्षकों का भविष्य नहीं बिगड़े। राकेश कुमार ने कहा कि विद्यालय के हित में गुरु गोष्ठी अपने कार्यालय में नहीं करा कर विभिन्न विद्यालयों में कराया, ताकि शिक्षकों के बीच एक नया संदेश जाए। शिक्षको में उत्तरदायित्व का भाव जगे। इस दौरान उन्होंने भाव विह्वल होकर कहा की जिस भवनाथपुर में हम दुखी होकर कार्यभार ग्रहण किए थे, ठीक उसके विपरीत आज हमें भवनाथपुर छोड़ने में तकलीफ हो रही है।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय ने विदाई ले रहे प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा किया और उनके कामों को रचनात्मक और प्रेरणादायक बताया। कमलेश्वर पांडेय ने उन्हें कुशल प्रशासक शिक्षा व शिक्षक प्रेमी बता कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य आलोक कुमार ने कहा कि आज इस समारोह की उपस्थिति बताती है कि राकेश कुमार को शिक्षकगण कितना सम्मान और आदर देते हैं। शिक्षिका पूनम कुमारी ने विदाई गीत और कस्तूरबा की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण उमेश कुमार यादव ने और धन्यवाद ज्ञापन मुकेश कुमार शुक्ला ने किया। कार्यक्रम का संचालन पांडेय सूर्यकांत शर्मा और मुकेश शुक्ला ने किया। समारोह को भवनाथपुर मुखिया बेबी देवी, सिंदुरिया मुखिया नंदलाल पाठक, पंचायत समिति सदस्य चंदन ठाकुर, अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी, मंडल अध्यक्ष सोना किशोर यादव, सुजीत कुमार, अनिल कुमार मेहता, सतीश कुमार चौबे, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त शिक्षक और वरिष्ठ पत्रकार सीताराम पाठक सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया। इस मौके पर मनोज गुप्ता, बब्लू सिंह, उदय गुप्ता, संतोष ठाकुर, अंजनी द्विवेदी, राकेश चौबे, परमल साह, ताकेश्वर साव, संतोष ठाकुर, नीरज दुबे, अमरेश राम, मृत्युंजय दुबे, जमालुद्दीन अंसारी, उर्मिला कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रिया कुमारी सहित कई शिक्षक उपस्थित थे l

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!