बोकारो/इमरान
कुमारी गीतांजली ने बोकारो जिले के नए जिला आपूर्ति पदाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। प्रभार लेने से पूर्व प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनीषा वत्स ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमारी गीतांजली ने कहा कि हम सभी के नेतृत्व में जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं का खाद्यान्न समय पर पहुंचेगा।
पदभार लेते ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमारी गीतांजली ने स्पष्ट शब्दों में डीलरों से कहा कि अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाए और समय पर उपभोक्ताओं को अनाज देना सुनिश्चित करें। ऐसा नही करने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया कि किसी को भी किसी तरह की आपूर्ति विभाग से दिक्कत है तो सूचना दें। हर हाल में कार्रवाई होगी।
Advertisement