Advertisement
भवनाथपुर(गढ़वा)। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सोना-सोबरन के तहत सिंदुरिया पंचायत में साड़ी-धोती और लुंगी का वितरण किया गया। जनकल्याण महिला स्वयं सहायतासमूह, किरण जयसवाल, अशोक कुमार पाठक, शंकर प्रसाद गुप्ता के पीडीएस दुकानों में सिंदुरिया पंचायत के मुखिया नंदलाल पाठक, उपमुखिया वैश खां और बीडीसी संजू देवी ने दर्जनों लाभुकों के बीच धोती साड़ी व लूंगी का वितरण किया। मुखिया नंदलाल पाठक ने कहा की सरकार की तमाम लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ सामाजिक समरसता क़ायम करना उनका उद्देश्य है। लुंगी, साड़ी वितरण योजना गरीबों के लिए काफ़ी लाभदायक है। वही भवनाथपुर पंचायत के ढेकुलिया में दशरथ बैठा के जनवितरण प्रणाली के दुकान में पंचायत की मुखिया बेबी देवी और बीडीसी चंदन ठाकुर ने संयुक्त रूप सेे दो दर्जन लाभुकों के बीच धोती, साड़ी और लुंगी का वितरण किया। इस मौके पर गायत्री देवी, रेणुका देवी, सुनीता देवी, गीता देवी, रीना देवी, मंजू देवी, तारा देवी, प्रदीप गुप्ता, अशोक पाठक, विजय जयसवाल, शंकर गुप्ता, दशरथ बैठा सहित अन्य लोग उपस्थित थे l
Advertisement







Users Today : 7
Total Users : 349729
Views Today : 7
Total views : 503178