Advertisement
भवनाथपुर(गढ़वा) थानाक्षेत्र अंतर्गत कैलान पंचायत के अमवाडी टोला निवासी इंद्रदेव कोरवा के पुत्र रविंद्र कोरवा(22 वर्ष) की मौत कंक्रीट मिलर गाड़ी से दबकर हैदराबाद में हो गयी। मृतक का शव शनिवार रात घर पहुंचा। शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।
मृतक रविंद्र कोरवा पांच माह पूर्व हैदराबाद में कांडी थाना क्षेत्र के चटनीया गांव निवासी ठेकेदार उमेश यादव के साथ गया था। वहां पर रविंद्र सी5 इनफारा प्राइवेट कंपनी में मजदूरी का काम कर था। हैदराबाद में निर्माण हो रहे ओवर ब्रिज में काम कर रहा था। 4 अगस्त को कंक्रीट मिलर गाड़ी पलटने से वह दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना कंपनी के लोगो ने रविंद्र कोरवा के परिजनों को दिया। कंपनी द्वारा रविंद्र कोरवा के शव का पोस्टमार्टम के बाद एंबुलेंस से कैलान पहुँचाया गया। कंपनी ने मृतक के परिजनों को मुआवजे जे रुप में 2 लाख रूपये दिया शनिवार रात ही दाह संस्कार स्थानीय श्मशान घाट पर किया गया।
Advertisement








Users Today : 11
Total Users : 349906
Views Today : 24
Total views : 503436