भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर में पुलिस में सोमवार को मुहर्रम और विश्व आदिवासी दिवस को लेकर फ्लैग मार्च किया। इस फ्लैग मार्च में पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, थाना प्रभारी सतीस कुमार , एसआई कुंदन कुमार यादव, एएसआई अभिमन्यु सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार ने भवनाथपुर वासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रभारी सतीस कुमार ने भवनाथपुर वासियों से अपील किया कि कोई भी भ्रामक खबर और धर्म पर आधारित पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर वायरल नही करें। ऐसा करने पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी। मुहर्रम और विश्व आदिववासी दिवस को लेकर असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस हर गतिविधि पर नजर रख रही है।
Advertisement