Advertisement
भवनाथपुर(गढ़वा)। गलत दस्तावेज तैयार कर पीएम आवास स्वीकृत कराने के विरोध में पुनर्वास टोला की महिला अधीनता देवी पूरे परिवार के साथ बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठ गयी। अनशन की खबर पाकर सीओ रामाशंकर श्रीवास्तव, प्रभारी सीआई इंतखाब आलम, सिंदुरिया पंचायत के मुखिया नंदलाल पाठक, समाजसेवी जितेंद्र पाठक अधीनता को मिठाई खिलाकर अनशन समाप्त करवाया।
महिला अधीनता देवी ने बताया कि मैं वर्तमान में वनसानी के ललकीदामर में रहती हूं। बोकारो स्टील प्लांट स्थापना काल में ही खदान खोलने के लिए घाघरा में संपूर्ण भूमि और मकान अधिग्रहण कर ली गई, इसके बाद सेल द्वारा विस्थापितों को पुनर्वास टोला में पुनर्वासित करने का काम किया गया। जहां पर मेरे पूर्वज स्व दुखी भुईंया के नाम से 10 डिसमिल जमीन आवंटित किया गया। जिसपर मेरा कच्चा खपरैल मकान भी अवस्थित है। लेकिन मेरे पूर्वज के नाम आवंटित जमीन पर ब्लॉक और अंचल अधिकारियों और कर्मियों की मिलीभगत से दिनेश भुईंया की पत्नी रानी देवी के नाम से फर्जी दस्तावेज बनाकर पीएम आवास आवंटित कर दिया गया। जिसका पता चलने बीडीओ और सीओ को आवेदन देकर मामले में कार्रवाई की बात कही थी। जिसपर आवास निर्माण पर तो रोक लगा दी गई। लेकिन फर्जी दस्तावेज पर जांच प्रतिवेदन तैयार करने वाले हल्का कर्मचारी और सीआई पर कारवाई नहीं गई।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616