सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्र
स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रखंड कार्यालय में आयोजित बैठक में नही बुलाये जाने को लेकर बीस सूत्री अध्यक्ष रेयाज अंसारी ने नाराजगी व्यक्त किया है। सोमवार को स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर प्रखंड कार्यालय में बैठक आयोजित किया गया था। पत्रकारो से बात करते हुए 20 सूत्री अध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड कार्यालय की तरफ से मुझे इस बैठक का कोई सूचना नही दिया गया। जो मेरे और मेरे पद की गरिमा को ठेंस पहुंचाने का कार्य है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रखंड कर्यालय में पिछले कई बार केसीसी लोन के लिए बैठक, मुख्यमंत्री फसल राहत योजना को लेकर आयोजित बैठक की भी मुझे सूचना नही दी गयी। साथ ही अन्य कई बैठकों की सूचना नही दी गयी। लेकिन इसका राष्ट्रीय पर्व को लेकर आयोजित बैठक में भी नही बुलाया गया, जिससे मुझे काफी दुख पहुंचा है। जिसके बाद आज इस बात को लेकर आवाज उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त हो या 26 जनवरी या कोई भी राष्ट्रीय पर्व सभी वर्ग, सभी धर्म के लोग इसमे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है। उन्होंने बताया कि इस बात की लिखित सूचना वे डीसी को भी देंगे। साथ ही मुख्यमंत्री को भी अवगत कराएंगे।
Advertisement