भवनाथपुर(गढ़वा)। निलाम्बर पिताम्बर आदिवासी संघ की ओर से बालक व बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच राजकीय कृत उच्च विद्यालय के मैदान में खेला गया। बालिका वर्ग में फाइनल मैच कांडी और सिंदुरिया पंचायत के बीच खेला गया। सिंदुरिया पंचायत ने कांडी को एक गोल से हरा कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। lबालक वर्ग में कैलान पंचायत और सिंदुरिया पंचायत के बीच मैच खेला गया। सिदूरिया पंचायत ने कैलान पंचायत को हरा कर विजेता बना। फाइनल मैच के विजेता टीम को मुख्य अतिथि समाज सेवी विजय सिंह खरवार, कबुतरी देवी, कैलान पंचायत के पूर्व मुखिया राज किशोर सिंह और उप प्रमुख पिंटू टोपो ने सयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया । इस मौके पर शक्ति सिंह, अखिलेश उरांव, शेखर सिंह, नंदकिशोर सिंह, धर्मेंद्र कोरवा, श्याम लाल सिंह, नागेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कोरवा, सुनीता देवी सहित कई लोग उपस्थित थे l
Advertisement