भवनाथपुर(गढ़वा)। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को राखी बनाओ और मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। सभी बहनों ने इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सभी बहनों ने विभिन्न प्रकार की आकर्षक राखी बनाई। मेहंदी प्रतियोगिता में शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पर बहन सांवी, द्वितीय स्थान पर साक्षी, तृतीय स्थान पर बहन आर्यानंदनी, बाल वर्ग में प्रथम स्थान पर नेहा शुक्ला, द्वितीय स्थान पर रिंकी, तृतीय स्थान दिव्या सिंह, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पर बहन साक्षी, द्वितीय स्थान पर प्रियंका, तृतीय पर आयुषी वही राखी प्रतियोगिता में शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पर बहन श्रेया, द्वितीय स्थान पर ईशा राज, तृतीय स्थान पर माही, बाल वर्ग में प्रथम स्थान में आयुषी, द्वितीय स्थान पर ज्योति, तृतीय स्थान पर पलक, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पर मानसी, द्वितीय स्थान पर भैया सरफराज, तृतीय स्थान पर बहन आरती ने सफलता अर्जित किया।
Advertisement








Users Today : 4
Total Users : 349216
Views Today : 4
Total views : 502409