Advertisement
रमना (गढ़वा)/ राहुल कुमार
गढ़वा रोड़-चोपन रेलखंड के बहियार खूर्द बाकी नदी ब्रिज संख्या 95 के समीप रेलवे ट्रैक के करीब रमना थाना पुलिस ने शुक्रवार के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा स्थित सदर अस्पताल भेज दिया।रेलवे ट्रैक के समीप शव मिलने की खबर फैलते ही घटना स्थल पर शव देखने वालो का जमावडा लग गया।अहले सुबह शौच के निकले लोगों ने शव देखकर रमना थाना पुलिस को सूचना दिया।मृतक की पहचान मेराल थाना क्षेत्र के बाना के रामबान टोला निवासी राम प्रताप उराव 32 वर्ष के रुप के की गई।मृतक का शव देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है की पहले हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया गया।इसके बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेक दिया।ब्रिज संख्या 95 बाकी नदी पुलिया के समीप बरामद शव से करीब दो किलोमिटर पश्चिम मे श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र निमियाडीह टोला के दक्षिण मे एक निर्माणाधीन मकान के पीछे लाल रंग की टीवीएस की मोटरसाइकल बरामद की गई है जो सपही निवासी दुर्गा देवी की बताई जा रही है।मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुधांशु कुमार, विवेक पंडित व रंजीत भगत घटना के उद्दभेदन करने को लेकर अनुसंधान आरंभ कर दिया है
Advertisement