श्री बंशीधर नगर में निकाली गई तिरंगा यात्रा, विधायक भी हुए शामिल

श्रीबंशीधर नगर। श्री बंशीधर नगर में आजादी के अमृत महोत्सव में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का नेतृत्व विधायक भानु प्रताप शाही कर रहे थे। प्लस टू हाइस्कूल और मिडिल स्कूल के बच्चे भी शामिल हुए। स्कूल परिसर से यात्रा शुरू हुआ। जो एनएच-75 होते हुए बजरंग बली मोड़ तक गया। इसके बाद डाक बंगला मोड के समीप पूर्व मंत्री स्व गिरवर पांडेय की प्रतिमा स्थल पर आकर समाप्त हुआ। तिरंगा यात्रा में शामिल लोग भारत माता, देश के अमर शहीदों व महापुरुषों के प्रति नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान विधायक ने कहा कि आज देश गुलामी की जंजीरों से मुक्त होने का 75वी वर्षगांठ मना रहा है। पूरा देश इस जश्न में शामिल हुए है। यह समय उन महान सपूतों को याद करने का है जिसने देश को आज़ाद कराने में अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता शारदा महेश प्रताप देव, अनिल विश्वकर्मा, रामलला मिश्रा, खुशदिल सिंह, विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, बीपीओ तहमीना परवीन, वीरेंद्र पांडेय, भगत दयानंद यादव, अनिल चौबे, लवली आनंद, अमरेंद्र दास, कामेश राम, अविनाश कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावे शिक्षकगण मौजूद थे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!