श्रीबंशीधर नगर। गढ़वारोड-चोपन रेलखंड स्थित बभनी गांव के समीप एक व्यक्ति की मौत रेलगाड़ी से कटकर हो गयी। घटना मंगलवार शाम 4 बजे की है। शव की पहचान नही हो पाई है। मृतक करीब 45 साल का है। सूचना मिलते ही स्टेशन पर पदस्थापित आरपीएफ जवानों ने घटना स्थल पर जाकर मामले का निरीक्षण किया। वही स्थानीय पुलिस को भी इसकी सूचना रेल पुलिस ने दे दी है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रकिया में लगी है। घटनास्थल नगर उंटारी रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर बभनी गाँव के समीप पोल संख्या 48/26 के पास की है। वही घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग शव को देखने पहुंचे। लोगो ने बताया कि चोपन की ओर जा रही मालगाड़ी से उक्त व्यक्ति कट गया है।
Advertisement







Users Today : 11
Total Users : 349245
Views Today : 38
Total views : 502467