Advertisement
भवनाथपुर(गढ़वा)। प्रमुख शोभा देवी ने ग्रामीणों की शिकायत पर मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों कार्यालय के जिसमें कुल 12 कर्मी अनुपस्थित पाए गए। प्रमुख ने तत्काल बीडीओ व सीओ को पत्र लिखकर अनुपस्थिति कर्मचारियों का एक दिन की हाजरी काटने का आदेश दिया है।भवनाथपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आये दिन कर्मचारी के साथ-साथ अधिकारियों की भी उपस्थिति लेट लतीफ होने की खबर लगातार आ रही थी। जिससे सुदुर क्षेत्र से आने वाले लोगो को काफी दिक्कत होती थी।ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत प्रमुख शोभा देवी को मिली थी। जिसे लेकर प्रमुख साढ़े दस बजे कार्यालय पहुंच कर जांच किया। इस दौरान बीडीओ जयपाल महतो का भी कार्यालय बंद पाया गया। प्रमुख के द्वारा दूरभाष पर संपर्क करने पर बीडीओ ने जानकारी दिया कि जिला में आयोजित बैठक में शामील होने गए हैं। जबकि लिपिक प्रभाशंकर दुबे, अजित कुमार, जेई प्रेम चंद गुप्ता,चन्दन कुमार, पीएम आवास कोऑर्डिनेटर सिराज अहमद, कंप्यूटर ऑपरेटर चन्दन कुमार, रोजगार सेवक जयराम राम, अंचल कार्यालय से सहायक शैलेश कुमार, कर्मचारी बंसी पाठक, सीआई इंतिखाब आलम, कर्मचारी सुमित कुमार देव, कंप्यूटर ऑपरेटर धर्मेंद्र कुमार अनुपस्थित पाए गए।
Advertisement