भवनाथपुर(गढ़वा)। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेल के सीडी ग्राउंड में स्पोर्ट्स एंड रेक्रिएशन क्लब द्वारा खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले महिलाओ, पुरुष व छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पानेवालो विजेता को मुख्य अतिथि सेल अस्पताल के वरीय चिकित्सा उपनिदेशक विजय राम, सेल के पदाधिकारी राजेश कुमार, बूलू दुग्गल, एस गांगुली, बी महावर, भवनाथपुर थाना प्रभारी सतीश महतो, स्पोर्ट्स एंड रीक्रिएशन क्लब के अध्यक्ष वैश खा,समाजसेवी सुमन श्रीवास्तव नें पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया l बालिका के 1500 मीटरदौड़ में प्रथम निशा द्वितीय ज्योति कुमारी,तृतीय छोटी कुमारी, बालिका का 200 मीटर दौड़ में प्रथम ज्योति कुमारी, द्वितीय अंजली वर्मा तृतीय रेखा गुप्ता, बालिका के 100 मीटर दौड़ में प्रथम अंजली वर्मा, द्वितीय सेनल कुमारी तृतीयकुशुम कुमारी, महिलाओं का चप्पल रेश में प्रथम बेवी देवी, द्वितीय दुर्गा देवी, तृतीय अनामिका देवी, महिलाओं का म्यूजिकल चेयर रेस प्रथम बेबी देवी, द्वितीय नीलिमा देवी, महिलाओं का शॉट पुट में प्रथम अनामिका देवी, द्वितीय दुर्गा देवी, तृतीय बेबी देवी , पुरुषों का शॉट पुट में प्रथम सुनील कुमार, द्वितीय संतोष कुमार, तृतीय अवधेश कुमार पुरस्कार दिया गया। खेल कूद प्रतियोगिता के बाद कैलान पंचायत एवं स्पोर्ट्स एंड रेक्रिएशन क्लब के बीच फुटबॉल मैच का खेला गया l जहा कैलान पंचायत नें स्पोर्ट्स एंड रीक्रिएशन क्लब को 4 गोल से हराया l इस मौके पर मुख्य अतिथि सेल के वरीय चिकित्सा उपनिदेशक विजय राम नें स्पोर्ट्स एंड रेक्रिएशन क्लब को इस प्रतियोगिता के लिए बधाई देते हुए कहा की शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताएं भी विद्यार्थी जीवन का एक हिस्सा है। जब भी मौका मिले खेलकूद प्रतियोगिता में अवश्य भाग ले। खिलाड़ियों से कहा कि खेल को खेल की भावना की तरह खेलने वाला ही महान खिलाड़ी बनता हैl इसलिए हार जीत की परवाह किए बगैर इन खेलों को दिल से खेलें। खेल कूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष वैश खा, संजय चौहान, अवधेश कुमार, मनु उपाध्याय,सुशील मिश्रा,विवेक उपाध्याय, शांतनु कुमार,अमित वर्मा,अंजली वर्मा, तनया सिन्हा, सिंमल कुमारी सहित कई लोग थे।
Advertisement