Advertisement
भवनाथपुर(गढ़वा)। प्रखण्ड के चपरी गांव के लोगो ने दुर्गा बाड़ी के भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर मंगलवार को प्रखण्ड कार्यालय पर धरना दिया। पहले ही ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दिया था। धरने से पूर्व ग्रामीणों नें दुर्गा बाड़ी से रैली निकाला जो कर्पूरी चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय आकर धरना में तब्दील हो गया। ग्रामीणों ने कहा अंचल कर्मी के मिली भगत से दुर्गा बाड़ी भूमि का अतिक्रमण किया जा रहा है। इसको मुक्त करने के लिए अंचल कार्यालय एवं एसडीओ को पूर्व में आवेदन दिया गया। लेकिन अभी तक मुक्त नही हो पाया। विवश होकर हम सभी ग्रामीण आज धरना पर बैठे हैं। अगर दुर्गा बाड़ी की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त नहीं किया गया तो हमलोग आमरण अनशन भी करेंगे। वहीं अंचलाधिकारी रामा शंकर श्रीवास्तव व थाना प्रभारी सतीश महतो धरना स्थल पहुंचे। लेकिन आंदोलनकारी एसडीओ को बुलाने की मांग करने लगे। खबर लिखे जाने तक धरना जारी था। मौके पर ग्रामीण जीवधन साह, अनिल सिंह, भृगुण ठाकुर,कामेश्वर सिंह, मोहन साह, भोला साह,राम विजय साह,मोहरनाथ साह, विष्णु, अनूप कुमार, सुदय साह, राकेश कुमार,शिला देवी, जोखनी देवी, फूलकुमारी देवी, इंद्रावती देवी, उर्मिला देवी, राजपती, चिंता देवी, सोनामति देवी, शिला देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
Advertisement