नर्मदापुरम34 मिनट पहले
मप्र के नर्मदापुरम(होशंगाबाद) सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) का चूरना 5 टाइगर एक साथ देखे गए। जंगल सफारी के दौरान 5 टाइगर एक साथ जंगल में घूमते दिखाई दिए। जिसे देख सैलानी रोमांचित हुए। सैलानी और एसटीआर के स्टाफ ने मोबाइल के कैमरे रोमांचित कर देने वाले नजारें को कैद कर लिया। जिसके बाद कुछ लोगों द्वारा वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया।
बता दें एसटीआर के चुरना रेंज में बड़ी संख्या में बाघ-बाघिन पाए जाते है। एक बाघिन के 4 बच्चें है। जिनकी उम्र 2 साल के लगभग है। बाघिन अपने बच्चें (शावकों) के साथ जंगल में विचरण करती है। अक्सर यहां आने वाले पर्यटकों को ये बाघिन शावकों के साथ नजर आती है। रविवार को मढ़ई से कुछ टूरिस्ट रविवार को चूरना घूमने आए थे। तब उन्हें बाघिन शावकों के साथ दिखी।
बड़े को चुके शावक, बनाएंगे खुद का एरिया
एसटीआर के चुरना वन परिक्षेत्र के रेंजर विनोद वर्मा ने बताया बाघिन के शावक करीब 2 साल से अधिक उम्र के है। जो अब बड़े हो गए है। बाघ के तरह दिखने लगे है। 4,5 महीनों बाद खुद अब बाघ अलग-अलग होकर खुद का एरिया बना लेंगे। जिसमें वे विचरण करेंगे।
सीएम और वनमंत्री को भी देख चुके 5 टाइगर एक साथ
बोरी अभ्यारण के चुरना, बोरी में 4,5 टाइगर एक साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वनमंत्री विजय शाह को भी दिख चुके थे। मुख्यमंत्री चौहान पत्नी साधना सिंह, बेटों के साथ जंगल घूमने आए थे। टाइगर का वीडियो भी सीएम ने पोस्ट किया था। वनमंत्री शाह भी कहते है कि टाइगर देखने एसटीआर के मढ़ई, चुरना घूमने आएं।

पिछले सप्ताह धूपगढ़ रोड पर दिखा था बाघ
पचमढी में धूपगढ़ रोड पर भी पिछले कुछ दिनों से बाघ नजर आ रहा है। एक सप्ताह पहले ही कुछ पर्यटकों ने बाघ देखा था।
खबरें और भी हैं…






Users Today : 10
Total Users : 349244
Views Today : 37
Total views : 502466