भवनाथपुर(गढ़वा)/ जुल्फिकार
टाउनशिप सेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में श्री बंशीधर नगर(पुरुष) व महिला वर्ग में टाऊनशिप की टीम मैच जीतकर कप पर कब्जा कर लिया है। आर स्पोर्ट क्लब के तत्वाधान में तीन दिवसीय पुरुष /महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसका फाइनल मैच पुरुष वर्ग में कैलान बनाम श्री बंशीधर नगर और महिला वर्ग में टाउनशिप बनाम कांडी के बीच खेला गया। पुरुष वर्ग में राजा के शानदार गोल के बदौलत श्री बंशीधर नगर ने कैलान को 1-0 से पराजित क़िया। वही महिला वर्ग में टाउनशिप ने कांडी को 2-0 से हराया।
मैच के बाद विनर और रनर कप टीमों को प्रदान किया गया। मैच से पूर्व मुख्य अतिथि एसबीई मैनेजर नीलेश्वर कुमार व वरिष्ठ खिलाड़ी वैश खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और बॉल को किक मार कर मैच की शुरुआत किया। मैच रेफरी की भूमिका जुल्फीकर (मंटू), सुनील कुमार, अवधेश कुमार ने निभाई। मौके पर एसबीई मैनेजर ने कहा कि फुटबॉल मैच ग्रामीण क्षेत्र का महत्वपूर्ण खेल है। ग्रामीण क्षेत्र की खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस उसे निखारने की आवश्यकता है। मैच हारना जितना सिक्के के दो पहलू है उसे स्वीकारना होगा। वही वैश खान ने कहा कि शानदार आयोजन में टूर्नामेंट के अध्यक्ष मिना जी का महत्वपूर्ण योगदान है। इन्होंने टाउनशिप में फुटबॉल और इस मैदान को जीवित रखा है। सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना के साथ खेलने की बात कही। कहा कि कड़ी मेहनत और अनुशासन खेल का मूल मंत्र है। धन्यवाद ज्ञापन टूर्नामेंट के अध्यक्ष मिना देवी ने किया। मौके पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह, धर्मेन्द्र चौबे, सुनील पांडेय , बाउवा, विवेक, संजय कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Advertisement








Users Today : 11
Total Users : 349245
Views Today : 38
Total views : 502467