विसूनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय महुली खुर्द में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से स्कुल प्रबंधन समिति ने पठन-पाठन को लेकर चर्चा किया। हेडमास्टर सुधीर कुमार पांडेय ने कहा कि बच्चे स्कूल में 6 घण्टे ही रहते है। अधिकांश समय घर रहते है। ऐसे में अभिभावकों को बच्चे पर विशेष ध्यान देने जी जरूरत है। स्कुल में मिलने वाले होम वर्क को पूरा करवाये। साथ ही स्कुल में हुए पढ़ाई को भी देखे। कुछ कमी होने पर शिक्षको से इसपर चर्चा करे। बच्चों में स्वअध्ययन की भी आदत डलवाये। इस दौरान उन्होंने विभाग द्वारा मिले दिशा निर्देशों को भी बताया।
कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्रति समर्पण भाव से काम करने वाले विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव रजवार को माला पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर वार्ड सदस्य शिवकुमारी देवी, रामविचार पासवान, सतीश चन्द्रवंशी, अमोला देवी, सुनीता देवी, जगन भुइँया, कलिंदा देवी, प्रमिला देवी, गुड़ु चन्द्रवंशी, बिनोद पासवान, शनिचर रजवार सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।
Advertisement