नेशनल डेस्क/हिंदुस्तान की आवाज़
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही सवाल उठने लगे है. विपक्षी पार्टी भाजपा लगातार सरकार पर हमलावर है. बीजेपी ने एक बार फिर सरकार पर सवाल खड़े किया है. सवाल एक तस्वीर पर उठाये जा रहे है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी डिप्टी सीएम की कुर्सी पर बैठी दिख रही है. जबकि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव उनके बगल में बैठे हुए है. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर गुरुवार को ली गई है. जो बिहार विधान परिषद में तेजस्वी यादव के कक्ष की है बिहार लोकतंत्र की जननी है इस तस्वीर को लेकर बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि यह तस्वीर बिहार में लोकतंत्र की नहीं, राजतंत्र की है. उपमुख्यमंत्री के चेंबर में उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर राजद की राजमाता राबड़ी देवी बैठी हुई हैं. यह लोकतंत्र का उपहास है. उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है. उन्होंने कटाक्ष किया कि अगर बिहार में राजतंत्र होता तो लालू यादव के जेष्ठ पुत्र तेज प्रताप यादव उपमुख्यमंत्री होते, जिन्हें लोकतंत्र की मर्यादा नहीं मालूम. वह व्यक्ति बिहार के विकास की बात करे, यह शोभा नहीं देता।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616