रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना प्रखंड मे जनवितरण प्रणाली में प्रत्येक माह राशन उठाव और वितरण सुनिश्चित कराने को लेकर रमना प्रखंड के जनवितरण प्रणाली संघ के अध्यक्ष कमलेश कुमार पांडेय के नेतृत्व मे सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने शनिवार को बीडीओ सह आपूर्ति पदाधिकारी ललीत प्रसाद सिंह को ज्ञापन सौंप कर प्रत्येक माह का जेनरल और पीएमजी का राशन माह मे ही उठाव और वितरण सुनिश्चित कराने की मांग किया है।बीडीओ को सौंपे गए ज्ञापन मे दुकानदारों ने कहा कि जुलाई माह मे दस दुकानदारों का पीएमजी का राशन और अगस्त माह मे सभी दुकानदारों का जेनरल और पीएमजी का राशन उठाव नही हो सका है ।ऐसे स्थित में लाभूकों के बीच राशन वितरण को लेकर भ्रम बना हुआ है।अगर दुकानदारों पर जुलाई माह का पीएमजी और अगस्त माह का जेनरल और पीएमजी राशन का क्लोजिंग बैलेंस दिखाया जाता है तो इसके लिए विभाग जिम्मेवार होगी।ज्ञापन सौपना वालो मे रविन्द्र कुमार पाल,नन्हाई प्रसाद गुप्ता,सुनेश्वर राम,श्रीधर सिंह,कुलदीप उराव,विनोद कुमार सिंह,सुर्यदेव राम,रामेश्वर प्रताप देव,संगीता देवी,गीता देवी सहित सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार शामिल थे
Advertisement