पटना/ हिंदुस्तान की आवाज़
कार्तिक कुमार उर्फ मास्टर साहब के इस्तीफे के बाद अब नए मंत्री कौन होगा, इसका कयास लगाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार नया मंत्री भी भूमिहार समाज से ही बनाया जाएगा। मंत्री कौन होगा इसे लेकर कयासों का दौर जारी है। राजद ने अनंत सिंह के करीबी कार्तिक कुमार उर्फ मास्टर साहब को कानून मंत्री बनाया था। विवाद होने के बाद कानून मंत्रालय से उन्हें गन्ना मंत्री बनाया गया। लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया जिसे मंजूर भी कर लिया गया। अब राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज है कि राजद भूमिहार कोटे से किसे मंत्री बनाएगी। राजद की तरफ से एक भी भूमिहार विधायक नहीं है। जबकि एमएलसी की बात करें तो बेतिया से इंजीनियर सौरभ कुमार और अजय सिंह लखीसराय मुंगेर जमुई प्राधिकार से चुनाव जीते है। जबकि सारण से निर्दलीय चुनाव जीते सच्चिदानंद राय भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के गुड बुक में है। मुंगेर से चुनाव जीते अजय सिंह, बेतिया से जीते इंजीनियर सौरभ कुमार और सारण से निर्दलीय सच्चिदानंद राय में किसी एक का मंत्री बनना फाइनल है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार सच्चिदानंद राय महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से खुद या पुत्र के लिए राजद के टिकट की जुगाड़ में लगे है। इस बाबत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से कई बार की मुलाकात भी हो गई है, हालांकि महाराजगंज में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर सिंह की चुनावी यात्रा इस बार कुछ और ही कहानी कह रही है। ऐसे में निर्दलीय सच्चिदानंद राय राजद कोटे से मंत्री बनते हैं तो कोई चौकाने वाली खबर नहीं होगी। इंजीनियर सौरभ कुमार और अजय सिंह की लॉबी भी काफी मजबूत है। सौरभ कुमार तेजस्वी यादव की पसंद है, जबकि अनंत सिंह की लॉबी कार्तिक कुमार के बाद अजय सिंह की ताजपोशी चाहता है। अंतिम फैसला राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को करना है। बिहार में भूमिहार मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए राजद महागठबंधन सरकार ने अपने कोटे की भूमिहार मंत्री पद वाली सीट जल्द भरने की कोशिश करेगा। एक चर्चा मोकामा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी हैं, जहां से पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी का चुनाव लड़ना फाइनल है। ऐसे में जानकार यह भी कह रहे हैं कि राजद चुनाव परिणाम के बाद अनंत सिंह की पत्नी को भी मंत्रिमंडल में जगह दे सकता है।
Advertisement