पटना: शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन, प्राइवेट स्कूल के शिक्षको को शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित

पटना/हिंदुस्तान की आवाज़
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा “दसवे शिक्षक सम्मान समारोह” का आयोजन पटना के रबिन्द्र भवन के सभागार में आयोजित किया गया।
समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, रोटरी के विश्व अध्यक्ष रोटेरियन शेखर मेहता, आपदा विभाग के मंत्री शाहनवाज, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, नालंदा लर्निंग के सीईओ तमल मुखर्जी और एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।


कार्यक्रम में बिहार समेत देश भर के प्राइवेट स्कूल के 2000 निदेशक और शिक्षको को सम्मानित किया गया।बिहार के सभी जिलों के पदाधिकारियों व अन्य राज्य से आए हुए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्षों ने मुख्य अतिथियों को शॉल व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
समारोह का सम्बोधन करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा की प्राइवेट स्कूलों का शिक्षा क्षेत्र में बड़ा योगदान है। सरकार स्कूलों को हर तरह से सहयोग करेगी ताकि वो और अच्छी शिक्षा दे सके। जिन स्कूलों को मान्यता नहीं मिली है उन्हें मान्यता का भी भरोसा उन्होंने दिया। उन्होंने कहा की निजी विद्यालय गरीब बच्चो के मुफ्त शिक्षा के लिए 25% एडमिशन जरूर करें। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद कि प्रशंसा करते हुए कहा की उन्के नेतृत्व में एसोसिएशन के माध्यम से निजी स्कूलों, शिक्षकों व छात्रों के लिए दिन रात हिंदुस्तान के कोने कोने में जो उत्कृष्ट कार्य हो रहे हैं वह सराहनीय है।


समारोह का सम्बोधन करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विश्व रोटरी अध्यक्ष (2021-22) रोटेरियन शेखर मेहता ने कहा की प्राइवेट स्कूलों का शिक्षा क्षेत्र में बहुत ही बड़ा और महत्वपूर्ण रोल है। उन्होंने प्रस्ताव दिया कि रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के साथ भारत के एसोसिएशन से जुड़े 2 लाख स्कूलों के साथ मिलकर देश के दो करोड़ अशिक्षित वयस्क (एलिटरेट एडल्ट्स) को पढाने का काम करेगे। उन्होंने इस अवसर पर रोटरी इंडिया साक्षरता मिशन के संपूर्ण साक्षरता कार्यक्रम की घोषणा की और एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद के नेतृत्व में एसोसिएशन से जुड़े सभी प्रधानाचार्यों और शिक्षकों से इसमें भाग लेने का अनुरोध किया।
बिहार सरकार के आपदा विभाग के मंत्री शाहनवाज और उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने समाज को बेहतर बनाने व बिहार की शिक्षा को सही मार्गदर्शन देने हेतु निजी विद्यालयों के योगदान की प्रशंसा किया।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने कहा कि प्राइवेट स्कूल अपने बच्चो को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के साथ- साथ मोरल वैल्यूज भी डेवलप करता है। जो बच्चो के निजी ज़िन्दगी के लिए महत्वपूर्ण है। इस मौके पर उन्होंने शिक्षा मंत्री से निजी विद्यालयों के विकास व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को और मजबूत करने के लिए एसोसिएशन और सहयोग की मांग किया। कई वर्षों से लंबित आरटीई की राशि को निर्गत कराने की भी अपील किया। कहा कि निजी विद्यालय 25% गरीब बच्चों को पढ़ाना चाहता है, लेकिन इसके लिए सरकार का सहयोग जरूरी है।
नालंदा लर्निंग के सीईओ ने भी शिक्षा को लेकर अपने विचार व्यक्त किया। मौके पर एसोसिएशन के जम्मू एंड कश्मीर के अध्यक्ष जी एन वार,
अशरफ बाबा पीरजदा, तमिलनाडु के सेक्रेटरी बिलाल नटटर, जॉइंट सेक्रेटरी राशिद इक़बाल, तेलंगाना के सेक्रेटरी रामचंद्रन रेड्डी आरु, जेनरल सेक्रेटरी, एस एन रेड्डी, वेस्ट बंगाल के महासचिव इशान सिंह, पंकज सिंह, हरेंद्र सिंह, एसोसिएशन के राष्ट्र संयुक्त सचिव डॉ एसपी वर्मा, उपाध्यक्ष देवानंद झा, डॉ उमेश प्रसाद, डॉ बी प्रियम, एसोसिएशन की प्रधान कार्यालय सचिव फौजिया खान सहित कई गणमान्य शिक्षाविद मौजूद थे।

 

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!