भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
सीडीपीओ मुकेश मछुवा के नेतृत्व में कुपोषण मुक्त झारखंड अभियान को लेकर रैली निकाली गई। रैली में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने हिस्सा लिया। भवनाथपुर ब्लाक गेट से रैली शुरू हुई जो बाजार होते हुए कर्पूरी चौक जाकर समाप्त हुई।मुकेश मछुवा ने बताया कि सरकार के द्वारा राज्य को कुपोषण मुक्त करने को लेकर कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उसी के तहत आज भवनाथपुर में रैली निकाली गई। उन्होंने बताया कि समाज के हर तबके के लोगो के सहयोग से ही यह अभियान सफल हो सकता है। इस अभियान में सभी सरकारी कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्था, जनप्रतिनिधि भाग लेकर लोगो को जागरूक करने का काम करे। देशी खान-पान और पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी देकर हम कुपोषण को खत्म कर सकते है। रैली में प्रखंड के सभी आंगन बाड़ी सेविका, सुपरवाइजर शामिल थे।
Advertisement