रमना( गढ़वा)/ राहुल कुमार
झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे पोषण पखवाड़ा सप्ताह के तहत प्रखंड के सभी पंचायतो में अभियान चलाया गया। राज्य को कुपोषण मुक्त बनाने व जन-समुदाय की भागीदारी के तहत एक जुट होकर कुपोषण मुक्त, स्वास्थ्य और मजबूत झारखंड निर्माण के लिए लोगो को जागरूक करने के संकल्प के साथ लोगो को जागरूक किया गया। सिलीदाग पंचायत में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर मुखिया अनीता देवी, आंगनबाड़ी सेविका,उषा देवी,तारा देवी ,शारदा देवी सहायिका सीमा, सुनीता देवी बच्चे एवं ग्रामीण महिलाओं की उपस्थिति में जागरूकता रैली निकाला गया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पोषण पखवाड़ा दिवस एक से सात सितम्बर तक मनाया जा रहा हैं जिसमे पोषण से सम्बंधित मुख्य उद्देश्य को शामिल किया गया है। इसके अंतर्गत आंगनबाड़ी में शून्य से छह वर्ष तक के समस्त बच्चों का वजन व उंचाई मापन कर स्वस्थ्य बच्चें की पहचान करना और स्वस्थ मां और स्वस्थ बच्चें के लिए स्थानीय स्तर पर पारंपारिक भोजन को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता लाना। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत लोगो को सुपोषण का महत्व बताना जैसे स्वच्छ जल प्रबंधन,पौष्टीक युक्त भोजन करना।जिससे पोषण सम्बन्धित बीमारी की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये, ताकि क्षेत्र में लोगो को कुपोषण से होने वाली बीमारियों के रोकथाम के लिए जागरूक किया जा सके।
इस कार्यक्रम में मुखिया अनीता देवी ने कहा कि पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य हैं की कुपोषण से मुक्ति,’ जिससे लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाया जा सके। और लोग अपने खान-पान में पोषण युक्त भोजन को शामिल कर कुपोषण से घर गाँव और पुरे पंचायत को मुक्त कर एक सशक्त और स्वस्थ्य समाज का निर्माण किया जा सके।
Advertisement







Users Today : 11
Total Users : 349245
Views Today : 38
Total views : 502467