भवनाथपुर(गढ़वा)/ जुल्फिकार
प्रखण्ड क्षेत्र के अरसली उत्तरी पंचायत मुखिया इशरत जहां के भसुर तसबीन अंसारी के द्वारा पंचायत के स्वयंसेवक संजय ठाकुर को पीटने का मामला प्रकाश में आया है। संजय के अनुसार तसबीन फर्जी कार्य करने का दबाव बना रहा था। फर्जी काम नही करने पर उसकी पिटाई कर दी गयी।
घटना से आक्रोशित स्वयंसेवक संघ ने भवनाथपुर बीडीओ जयपाल महतो को शुक्रवार को आवेदन देकर दोषी व्यक्ति पर कानूनी करवाई करने की मांग की है। बीडीओ ने जांचोपरांत कार्यवाई की बात कही है।।
घटना के बारे में संजय ठाकुर ने बताया कि पंचायत के मुखिया ईसरत जहां के भसुर तसबीन अंसारी बराबर हम पर अधूरे आवास का फोटो करने का दबाव बना रहे थे। उनका कहना है कि पंचायत का मुखिया मै ही हूँ, जो कहता हूं वह कार्य तुमको करना पड़ेगा। जिसपर मैने कहा कि आवास अभी अधूरा है, पूरा होने पर ही नियमानुसार काम होगा। जिससे गुस्से ने होकर लात घुसे से पिटाई कर दिया। साथ ही आगे भी बात नही मानने पर स्वयं सेवक पद से हटाने व जान से मारने की धमकी दिया है। जिससे मेरे और और मेरे परिवार में डर का माहौल है।
इस संबंध में बीडीओ जयपाल महतो ने कहा कि आवेदन मिला है। आवेदन के आलोक में कानूनी कार्यवाई की जायेगी । मौके पर स्वयंसेवक निरंजन पाठक, राजकुमार, रेखा कुमारी, कौशल सिंह, विवेक गुप्ता, बीरबल राम, अभिषेक गुप्ता, ओम आर्य सहित अन्य स्वयंसेवक मौजूद थे।
Advertisement