स्पोर्ट्स डेस्क/ हिंदुस्तान की आवाज़
एशिया कप में भारत को बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए है। भारत ने पाकिस्तान और हांगकांग को हराकर सुपर फोर में जगह बना लिया है। लेकिन सुपर फोर से पहले रविन्द्र जडेजा के बाहर होने से टीम को बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। रविन्द्र जडेजा ने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के जरिये जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बल्ले के साथ-साथ फील्डिंग और गेंदबाजी में भी बढ़िया प्रदर्शन किया था। रविंद्र जडेजा की जगह पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम अगला मैच रविवार को पाकिस्तान और हांगकांग के बीच होने वाले मैच के विजेता से खेलेगी।
Advertisement