रंका(गढ़वा)/तौहीद आलम
रंका अनुमंडल क्षेत्र के सलेया में मां जगदम्बे नवयुवक संघ पूजा समिति की बैठक राकेश कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में दुर्गा पूजा महोत्सव को भव्य रूप से आयोजन करने विचार विमर्श किया गया। इस दौरान पुरानी कमिटी को भंग कर नई कमिटी का भी गठन हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष अमित कुमार, उपाध्यक्ष अंकित कुमार उर्फ़ सोनू तिवारी, सचिव महेश मेहता(मुनि), सहसचिव उज्ज्वल कुमार, उप सचिव सूरज गुप्ता व सोनू कुमार चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष कुमार अभिनव रंजन, उप कोषाध्यक्ष राहुल गुप्ता व इंद्रजीत साह, मीडिया प्रभारी नीरज कुमार वअंकित कुमार(गोलू),
उप मीडिया प्रभारी के रूप में आनंद मिश्रा (मनी) व सागर कुमार का चयन किया गया। नई पूजा समिति के गठन के बाद सर्वसम्मति से प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी भव्य पूजा पंडाल का निर्माण ,9 दिन भक्ति कार्यक्रम कराने का निर्णय हुआ। मौके पर खरडीहा पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार चंद्रवंशी, कुलदीप ठाकुर, मानिकचंद चंद्रवंशी, कृष्णा साव, मुकेश मिश्रा, मनोज सौंडीक, मन्द्रिका भुइयां, संतोष कुमार, नवीन कुमार, प्रवीण कुमार, आलोक कुमार उर्फ पप्पू गुरुजी, चंदन ठाकुर, अक्षय कुमार, बबलू तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement