भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
भवनाथपुर में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। डायन बिसाही का आरोप लगाकर महिला को नंगा कर मारपीट की गई है। इस मामले में पुलिस ने वार्ड सदस्य सहित दो लोगो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना के संबंध में थाना क्षेत्र के अधौरा निवासी लीलावती देवी ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाने को दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि 5 सितम्बर को 9 बजे रात में एकाएक अमरनाथ उरांव, सुचिता देवी, जितेंद्र उरांव, शोभी उरांव, उमेश उरांव, फूलों देवी, सोनवा देवी, पिंटू उरांव, सुरेन्द्र उरांव, मुनि उरांव, अर्जुन उरांव (सभी अधौरा निवासी) घर में घुस गए। साथ ही डायन कहकर लाठी-डंडा से मार पीट करना शुरू कर दिया। उक्त सभी लोगो ने मेरे साड़ी ब्लाउज कपड़ा को फाड़ कर फेक दिया और बेरहमी से पिटाई किया। दो नाबालिग बच्ची को भी उनलोगों ने पीटा। पिटाई के दौरान एक लॉकेट और एक छुछिया भी लूट लिया। पुलिस ने आवेदन पर त्वरित कार्यवाई करते हुए वार्ड सदस्य अमरनाथ उरांव और उमेश उरांव को गिरफ्तार कर लिया।
Advertisement