श्री बंशीधर नगर(झारखंड): झारखंड के दुमका के बाद श्री बंशीधर नगर में भी पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। अंतर यही है कि यहां पर एक युवक को इस तरह गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई है। घटना नगर उंटारी थाना क्षेत्र के चितविश्राम गांव की है। पीड़ित दीपक सोनी इस घटना में बुरी तरह झुलस गया है। युवक का सर और चेहरा काफी जल गया है। उसे इलाज के लिए आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया। लेकिन स्थिति गंभीर होने के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर घटना की सूचना मिलने पर थाना पर प्रभारी योगेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की और जख्मी युवक को अस्पताल लाया। उधर घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच कर लोग मामले की जानकारी ले रहे है।
Advertisement








Users Today : 5
Total Users : 349762
Views Today : 9
Total views : 503227