श्री बंशीधर नगर/ हिन्दुस्तान की आवाज़
चितविश्राम में पेट्रोल डालके आग लगाने की घटना पर भाजपा ने हेमंत सरकार को घेरा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव के बाद भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही ने आक्रोश व्यक्त किया है। श्री बंशीधर नगर अनुमंडल मुखयालय से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर चितविश्राम पंचायत में कल देर शाम पेट्रोल छिड़क कर एक युवक को जलाने की कोशिश की गई। जिससे युवक बुरी तरह झुलस गया था। चितविश्राम निवासी दीपक सोनी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

Advertisement
इसी क्रम में झारखंड बीजेपी के कई नेताओं ने इस घटना पर चिंता जाहिर किया है। कल देर रात झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए हेमंत सरकार को घेरा था।

Advertisement
बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही ने किया ट्वीट..
वही भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही ने कल हुई घटनाक्रम को लेकर सीएम हेमंत की सरकार पर हमला बोला हैं। बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि बहुसंख्यक पहले बेटी और अब बेटा पर पेट्रोल डाल कर जलाना बताता है कि हेमंत सरकार में उनकी हिम्मत किस कदर बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि आज शाम पीड़ित परिवार से मिलूंगा ।
Advertisement







Users Today : 11
Total Users : 349245
Views Today : 38
Total views : 502467