बिशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
बिशुनपुरा अंचल कार्यालय में शनिवार को नए अंचलाधिकारी के रूप में निधि रजवार ने अपना पदभार संभाला। रमना सह बिशुनपुरा प्रभारी सीओ सतीश कुमार सिन्हा ने उन्हें यह पदभार सौंपा। सीओ सतीश कुमार सिन्हा ने बुके देकर नए अंचलाधिकारी का स्वागत किया। साथ ही कहा कि भविष्य में मेरे मार्गदर्शन की जरूरत पड़े तो, बेहिचक संपर्क कर सकतें हैं। निधि रजवार इसके पूर्व बिशुनपुरा के निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में कार्य कर चुकीं हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि आमजनों की समस्याओं का निपटारा करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मौके पर रमना बीडीओ ललित नारायण सिंह, बिससूत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र देव, सीआई जितेंद्र कुमार सिंह सहित अंचलकर्मी मौजूद थे।
Advertisement








Users Today : 4
Total Users : 349216
Views Today : 4
Total views : 502409