रमना (गढ़वा)/ राहुल कुमार
रमना प्रखंड के परसवान गांव में ग्रामीणों की बैठक हुई। इस दौरान ग्रामीणों ने एनएच-75 सड़क के चौड़ीकरण किए जाने को लेकर किए जा रहे भूमि अधिग्रहण, नोटिस वितरण और मानक मुआवजा राशि नियमाकुल नही होने के मामले पर। चर्चा किया। साथ ही त्रुटिपूर्ण नोटिस वितरण, मुआवजा की राशी कम दर्शाने सहित कई विंदूओं पर उपायुक्त गढ़वा को ज्ञापन सौपना का निर्णय लिया। मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण मे जिन-जिन लोगों का भूमि अधिग्रहण किया जा रहा, वैसे सभी लोगों को नोटिस नही दिया जा रहा है। साथ ही जिनको नोटिस दिया गया है, उनका भूमि का रकबा घटा दिया गया है। जबकि नोटिस मे अंकित रकबा से अधिक भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है। वही मुआवजा की राशि भी कम कर के नोटिस भेजा गया है। ग्रामीणों ने कहा कि इस मसले के सामाधान को लेकर गढ़वा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। न्यायोचित कार्रवाई नही होने की स्थिति मे चरणबद्घ तरीके से धरना-प्रदर्शन किया जाएगा मौके पर नशरूदीन अंसारी, फिरोज अंसारी, मुख्तार अंसारी, मुखिया पति बीरेंद्र बैठा, नागेन्द्र बैठा, सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Advertisement