भवनाथपुर(गढ़वा)/ जुल्फिकार
प्रखंड क्षेत्र के अरसली उत्तरी पंचायत में प्लास्टिक के चावल मिलने की खबर तेजी से फैल रही है। जिससे लोग काफी परेशान है। जिस ग्रामीणों ने प्लास्टिक की चावल मिलने की बात कही, उसने बताया कि वे लोग महिला स्वयं सहायता समूह बिमला देवी के दुकान का मामला है। ग्रामीण विजय गुप्ता, दामोदर शर्मा, याक़ूब अली, बसंती देवी, बिदावंती देवी, हस्कालो देवी, साबत्री देवी, अमरावती देवी ने बताया की कोटेदार की दुकान से प्लास्टिक के चावल की बात सामने आने के बाद से लोगों को डर लगने लगा है। लोगों का कहना है कि कोटे के चावल में कुछ अलग तरह के चावल दिख रहे हैं, जिसे प्लास्टिक का चावल भी लोग कह रहे है। लोग इसे प्लास्टिक का चावल कहकर अब खाने से मना कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटे की दुकान से जो चावल मिल रहा है, उसमें प्लास्टिक के चावल के दाने मिले हैं। यह खबर फैलते हुए कि कुछ ही देर में गांव में हड़कंप मच गया। गांव में रहने वाले इसे मिलावटी चावल बता रहे हैं। चावल में प्लास्टिक के चावल का दाना मिले होने की बात से लोग असमंजस में आ गये है। इस संबंध में केतार बीडीओ सह भवनाथपुर एमओ मुकेश मछुवा ने बताया की डीलरों को फोर्टीफाइड राइस दिया जा रहा है। इसमें घबराने की बात नहीं है। वह पोषाहार के दृष्टिकोण से चावल सरकार के स्तर से दिया जा रहा है। ये जिला आपूर्ति पदाधिकारी के आदेशानुसार है।
Advertisement







Users Today : 16
Total Users : 349302
Views Today : 34
Total views : 502557