भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
थाना क्षेत्र के अरसली उत्तरी अंतर्गत झुमरी टोला में विधायक भानू प्रताप शाही ने मृतक के परिजन से मिलकर सांत्वना दिया। टोला निवासी राजेश्वर राम के 19 वर्षीय पुत्र राजा कुमार की मौत पुणे में कुआं में गिरने से हो गयी थी। विधायक भानु प्रताप शाही ने शोकाकुल परिवार की हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि मृतक के परिवार के साथ हर संभव मदद करने के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि राजा अपनी बहन कि शादी के लिए बाहर कमाने गया था। इस दुनिया में नहीं है लेकिन उसकी बहन कि शादी हम सभी मिलकर करेंगें। इस मौके पर जयराम पासवान, अरुण गुप्ता, करीमन राम, दशाई राम सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement