रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने रमना प्रखंड के कर्णपुरा निवासी मृतक मुरारी राम के स्वजनों से मंगलवार को घर जाकर मुलाकात किया। इस दौरान शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दिया। विदित हो कि पिछले दिनों मुरारी की मौत मुंबई मे बीमारी से हो गई थी। वह रोजगार के लिए मुंबई गया था। अनंत प्रताप देव ने मृतक के स्वजनों को आर्थिक सहायता भी प्रदान किया। इसके अलावे बगौंधा चट्टनिया में बिजली के करंट से मरे बुद्धिनारायण साह के परिजनों से भी मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किया।मौके पर झामुमो के जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, रोहित वर्मा, प्रदीप सिंह,मनोज साह, सुभान अंसारी, प्रबोधन साह, नरेश साह सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement